Monday, January 28, 2008

Bus ... Ek Saal Pehle ...

तड़पसे वास्ता था,
और हीचाहतोसे;
धड़कने भी थी मद्धम
बस, एक साल पहले

रातो को जागते थे,
दर्द ये होते थे,
तन्हाई से थी नफ़रत,
बस, एक साल पहले

ताकते थे रास्ते,
हम किसीके वास्ते;
दील टूटता था
बस, एक साल पहले

ख्वाब देखते थे,
इंतेज़ार करते थे,
करिश्मेकी थी हसरत
बस, एक साल पहले

जीने का था शौक,
और ना ही थी ज़रूरत,
ज़िंदगी से थे वाकीफ़
बस, एक साल पहले

वजूदको मीला एक चेहरा,
चाहतको मीला एक नाम,
सीर्फ साल-भर की ज़िंदगी मीली
बस, एक साल पहले
बस, एक साल पहले


~ Rups ~ 28th January 2008 ~ Bangalore

Last year, This Day, This time !!!

One year of Life, the Only year with Life?

No comments: